प्रांतीय वॉच

तखतपुर : क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया

Share this

तखतपुर। क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। जैसे ही रात्रि के 12:00 बजे गिरजाघरों में घंटी बजने लगे और सभी एक दूसरे को प्रभु यीशु की बधाई दिए सुबह से लेकर शाम तक और रात्रि तक तरह तरह के आयोजन किया जाता रहा। जिसमें प्रार्थना सभा के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और सभी एक दूसरे को घर-घर जाकर क्रिसमस पर्व की बधाई दी गई।बता दे कि नगर मे क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया । घरों व गिरजाघरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया है। सन्डे स्कूल के बच्चो द्वारा गीत, संगीत व नाटक के द्वारा प्रभु यीशू के जन्म का संदेश दे रहे हैं। विश्व को मानवता का संदेश देने वाले प्रभु यीशु के जन्मोत्सव , क्रिसमस मे शनिवार को सुबह 10 बजे, डिसाईपल्स ऑफ ख्राइस्ट चर्च ,सी इन आई, चर्च में क्रिसमस के कार्यक्रम आयोजित किये गये । प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का संदेश पादरी आशीष वानी द्वारा प्रकाशित किये। सभी कार्यक्रमों का संचालन सचिव एम प्रसाद द्वारा किया गया। वही चर्च में प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह ठाकुर व कांग्रेसजन चर्च पहुंचे और मसीह जनों को क्रिसमस पर्व की बधाई दिए । सुबह से ही शनिवार को गिरजाघरों में समाज के लोग एकत्रित हुए और प्रभु यीशु के संदेशों का वाचन चलता रहा। सभी ने कहा कि प्रभु यीशु ने जो हमें मार्ग दिखाया है। उसी पर हमें आगे बढ़ना है। अपने पूरे जीवन को परोपकार में ही समर्पित करना है। यह संदेश हमें प्रभु ने दिया है और हम सभी उसका पालन करें। इस अवसर पर आशीष सिंह ठाकुर, जितेंद्र पाण्डेय, जगजीत सिंग मक्कड़, मुन्ना श्रीवास,टेक चंद कारड़ा,हरविंदर सिंग हूरा ,बिहारी देवांगन,सुनील जांगड़े,संदीप खाण्डे,सुनील आहूजा,कैलाश देवांगन, अजय लुथर, ओम प्रकाश निर्मलकर, श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास,श्रीमती वंदना बाला सिंह, श्रीमती परमजीत लवली हूरा, डॉ संदीप चरण, पी बेनेट सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *