देश दुनिया वॉच

Merry Christmas 2021: क्रिसमस का त्योहार आज, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को बधाई

Share this

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, “क्रिसमस के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे ईसाई भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।” राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “क्रिसमस, प्रभु ईसा मसीह की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। यह त्योहार लोगों के जीवन में शांति, सद्भाव और करुणा का संचार करता है और समाज में लोगों के बीच एकता और बंधुत्व की भावना को भी बढ़ावा देता है। प्रभु ईसा मसीह का प्रेम और करुणा का संदेश आज भी पूरी मानवता को प्रेरित करता है।”

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद ने आगे कहा, “इस अवसर पर, आइए हम ईसा मसीह के आदशरें और शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाकर एक ऐसा समाज बनाने का संकल्प लें, जो न्याय और स्वतंत्रता के मूल्यों पर आधारित हो।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *