रायपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु *22940/ 22939 बिलासपुर-हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस में स्थायी रूप से एक स्लीपर, एक थ्री एसी अतिरिक्त दो कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है
विवरण इस प्रकार है –
( 1 ) गाड़ी संख्या 22940/ 22939 बिलासपुर-हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस में स्थायी रूप से अतिरिक्त *एक थ्री एसी एवं एक स्लीपर कोच की सुविधा* हापा से दिनांक 25 दिसम्बर, 2021 एवं बिलासपुर से 27 दिसम्बर, 2021 से प्रदान की जा रही है ।