बिलासपुर: हाईकोर्ट में आज से शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। 22 से 31 दिसंबर तक यहां अवकाश रहेगा। 27 और 30 दिसंबर को विशेष अवकाशकालीन बेंच उपलब्ध रहेगी। वहीं शीतकालीन छुट्टियों के बीच राजधानी रायपुर से गुजरने वाली 37 ट्रेनें आज से रद्द रहेंगी। मुंबई, दिल्ली और यूपी बिहार के अलावा कोलकाता जाने वाली ट्रेनें रद्द की गई हैं। अगर आप भी 22 तारीख को या फिर 23 तारीख को ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपने रिजर्वेशन करा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। तो आप इन दोनों तारीख पर सफर करने से पहले ही अपना गाड़ी नंबर और ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। न्यूज़18 के मुताबिक 23 से 30 दिसम्बर तक 37 ट्रेने रद्द रहेगी , वही हावड़ा मुम्बई रेल लाइन की ट्रेनें प्रभावित होगी। जानकारी के मुताबिक चौथी लाइन का काम चल रहा है। काम की वजह से परिचालन पर असर पड़ेगा।
आज से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश…क्या रहेगी व्यवस्था जानिए?
