प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ में यहाँ शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला

Share this

दुर्ग। शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बड़ा फैसला लिया है. आदेश के मुताबिक 24 से 28 दिसम्बर तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है. बता दें कि दुर्ग जिले में लगातार दूसरे दिन 6 डिग्री से नीचे पारा रहा है. बढती ठंड को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. वही कलेक्टर के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में अलाव की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए कलेक्टरों को जिलों में आवश्यक उपाय किए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को सार्वजनिक स्थलों विशेषकर चौक-चौराहों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय आदि में रात्रि के समय अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही स्वयंसेवी, समाजसेवी संस्थाओं, दान-दाताओं की मदद से बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े एवं कम्बल आदि वितरण कराए जाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शीत लहर के प्रकोप के चलते जरूरतमंदों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *