आडवानी स्कूल में आज मतगणना का अंतिम रिहर्सल, सभी टेबल पर होंगे प्रत्याशियों के एजेंट
रायपुर। बीरगांव निगम चुनाव के मतों की गिनती कल होगी। गुरुवार को दोपहर डेढ़- दो बजे तक नतीजे जारी होने की संभावना हैं। मतपत्रों की गिनती के लिए आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। आज आडवानी स्कूल में मतगणना का अंतिम रिहर्सल होगा। बीरगांव में 40 वार्ड के लिए 40 टेबल लगाए जाएंगे और सभी प्रत्याशियों के एजेंटों को एक- एक मतपत्र दिखाकर मतपत्रों के बंडल बनाए जाएंगे। बीरगांव निगम में 40 वार्ड हैं। लिहाजा मतगणना के लिए भी 40 टेबल लगाए जाएंगे ताकि वार्डों में किस प्रत्याशी को कितने मत मिले इसकी जानकारी दी जा सके। चुनाव में कुल 95 बूथ बनाए गए थे इसलिए हर बूथ की एक पेटी के हिसाब से गिनती के लिए कुल 95 मत पेटी होगी। इन मतों की गिनती के लिए स्ट्रांग रूम से बारी- बारी से 40 मत पेटी मतगणना स्थल पर लाई जाएगी और इसे सभी 40 टेबल पर पहुंचाया जाएगा। हर वार्ड में 2 से 5 बूथ हैं इसलिए अधिकतम 5 राउंड की गिनती के बाद मतगणना का कार्य पूरा हो जाएगा।