गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण गृह, जेल, धर्मस्व और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का जायजा लेने राजिम पहुंचे। उन्होंने चौबेबांधा मार्ग पर चिन्हांकित 54 एकड़ जमीन में इस वर्ष प्रस्तावित राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही स्थाई संरचना और विकास के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन का समतलीकरण और उसका लेबलिंग करना पहला कार्य है जिसे 1 सप्ताह के भीतर पूरा किया जाना चाहिए, जिसके लिए जेसीबी और ट्रैक्टर अतिरिक्त संख्या में लगाये ताकि कार्य को समय पूर्व पूर्ण किया जा सके। उन्होंने स्थल से नदी तक फोरलेन सड़क बनाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए । साथ ही साथ पाथवे बनाने के निर्देश दिए। मंत्री साहू ने कहा कि इसके लिए किसी विशेषज्ञ आर्किटेक्ट से संपूर्ण मेला स्थल का डिजाइन और लेआउट तैयार करवाएं। उन्होंने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए और पर्यटन, धर्म तथा मेला को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई रूप से विकास कार्य किया जाना चाहिए।श्री साहू ने साधु संतों के लिए स्थाई आवास, मंच, शिल्प, महिला समूहों के लिए स्थाई दुकान और अलग-अलग अप्रोच रोड के लिए भी प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पार्किंग और अन्य उद्देश्यों के लिए भी जगह आरक्षित करने कहा गया।
- ← किशोर राजपूत को देशी बीज संरक्षित करने पर मिला सम्मान
- राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी तक →