भिलाई। बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को पुष्ट करने के लिए एमजे स्कूल में चित्रकला एवं हस्तकला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों पर बढ़ते पाठ्यक्रम के दबाव को कम करना था। यह बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें कौशल उन्नयन के लिए प्रेरित करती है।
“स्वच्छ भारत” विषय पर आयोजित इस आर्ट एंड क्राफ्ट कॉम्पिटीशन में शहर के कोने-कोने से आए 400 से अधिक बच्चों ने प्रतिभागिता दी। आगामी 18 जनवरी, 2022 को “द नाइट स्काई” थीम पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इन सभी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। “द नाइट स्काई” का उद्देश्य बच्चों को खगोलशास्त्र की जानकारी देने के साथ-साथ तारों की तिलस्मी आकाशी दुनिया से उनका परिचय कराना भी है । इस कार्यक्रम में मुम्बई के ‘स्काई गेजर’ विक्रम विरुलकर भी उपस्थित रहेंगे तथा बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे।