बिलासपुर – राज्य के 45 अफसरों के खिलाफ की शिकायत मामले में हाईकोर्ट ने राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने आगामी 2 फरवरी तक जवाब प्रस्तुत करने का शासन को समय दिया है।
आपको बता दें कि राज्य के 45 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ सालों पहले की गई शिकायतें आज भी लंबित है। उन शिकायतों पर निष्पक्ष जांच कराने के लिए आरटीआई एक्टिविस्ट राजकुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। मामले में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने आईएएस अधिकारियों के खिलाफ हुई शिकायतों की विस्तृत जानकारी मांगी है। दिसंबर 2015 में विधानसभा में प्रदेश के आईएएस अधिकारियों के खिलाफ लंबित शिकायती प्रकरणों पर प्रश्न पूछा गया था। जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016 तक 45 आईएएस अधिकारियों के विरुद्ध शिकायती प्रकरण लंबित होने की बात कही थी।

