चुनावी शोरगुल शनिवार की रात 10 बजे थम जाएगा। इसके बाद लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं कर पाएंगे। न कोई रैली निकाली जा सकेगी और न ही कोई सभा होगी। इसके बाद प्रत्याशी शांति पूर्वक आम लोगों से जनसंपर्क कर सकेंगे। इस तरह 6 दिसंबर से चल रहा प्रचार सार्वजनिक प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। लेकिन इससे पहले दिनभर चुनाव का प्रचार कर सकेंगे। रात 12 बजे के बाद राजनीतिक पार्टियां और उसके प्रत्याशी लोगों से घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे।
उनके लोगों से मिलने पर चुनाव आयोग ने पाबंदी नहीं लगाई है। इधर चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही बसों का अधिग्रहण भी शुरू कर दिया है। मतदान दल का गठन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन लोगों की चुनाव कार्य में ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें इसकी सूचना भेजी जा चुकी है। उन्हें 19 दिसंबर को रिपोर्ट करने को कहा गया है।
24 साल पुरानी मतपेटियों में इस बार डालेंगे वोट
जिले के चारों निकायों के मतदाता 20 दिसंबर को अपने वार्डों का पार्षद चुनेंगे। इसमें उपयोग में लाई जाने वाली मतपेटियां 1998 में बनी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से चारों स्थानों के लिए कुल 806 मतपेटियां भेजी गई हैं। इसमें भिलाई नगर निगम में 509, रिसाली नगर निगम में 135, भिलाई-चरोदा नगर निगम में 124 और जामुल नगर पालिका में 39 मतपेटियां भेजी गई हैं। मतपेटियों की आइलिंग और ग्रीसिंग की गई है, ताकि इसे खोलने और बंद करने में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए मतदान दल के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। मतदान केंद्रों में भेजने के पहले इन मतपेटियों की एक बार और साफ-सफाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो आज भिलाई नगर में, लोगों से भी मिलंेगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो शनिवार को स्मृति नगर, मॉडल टाउन, नेहरू नगर, कोसा नगर, राधिका नगर, फरीद नगर, गदा चौक, घड़ी चौक, नेहरु भवन सुपेला, रावण भाठा, इंदिरा चौक, अवंतीबाई चौक, कुरूद बस्ती, कैलाश नगर, हाउसिंग बोर्ड, बैकुंठ धाम, मिलन चौक, छावनी चौक, शिवालय, बाबा बालकनाथ रोड, खुर्सीपार चौक, पावर हाउस, सेक्टर-1, सेक्टर-2, सतनाम भवन, सेक्टर-6 मार्केट, सेक्टर-7, सेक्टर-8, हुडको सहित अन्य स्थानों तक होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री आज जामुल में सभा करेंगे, दूसरे नेताओं की भी होगी सभा
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की शनिवार को जामुल में सभा होगी। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी होंगे। साथ ही भिलाई में चुनाव समन्वयक राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, विद्या रतन भसीन, प्रेम प्रकाश पांडेय आदि चुनाव प्रचार करेंगे। भिलाई-चरोदा में बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा और अशोक बजाज बैठक लेंगे। साथ ही प्रत्याशियों के पक्ष सभाएं भी लेंगे।