संतोष ठाकुर तखतपुर।नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना बाला सिंह ने बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती 18 दिसम्बर के अवसर पर क्षेत्र वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती वंदना सिंह ने कहा कि गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी और अनुकरणीय है। बाबा ने मानव जाति को ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया । सभी मनुष्य एक समान है। गुरू गुरुघासीदास जी ने सामाजिक समरसता और सबके उत्थान की दिशा में काम किया।बाबा के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं, अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया।बाबा अपना पूरा जीवन लोगों को समरसता के साथ जीने के संदेश में लगा दिए।
- ← दो दिन की बैंक हड़ताल से प्रभावित हुआ तीन सौ करोड़ का लेनदेन…
- शा जे एम पी महाविद्यालय में छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को सौपा ज्ञापन →