तापस सन्याल भिलाई ।भाजपा ने नगर निगम भिलाई में यदि भाजपा कि शहर सरकार बैठी तो प्रमुखता से यह कार्य किए जाएंगे किए प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रमुख रूप सेनगर निगम क्षेत्र में घर का नल कनेक्शन देने के हिसाब से सुनिश्चित किया जाएगा और नलों में नियमित जल प्रदाय हो ,द्वितीय एग्जीक्यूटिव पार्क सिटी गार्डन तृतीय सिटी साइबर लाइब्रेरी, चतुर्थ होलसेल सब्जी एवं फल मंडी का निर्माण ,पांचवा और महत्वपूर्ण नए ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा नगर निगम भिलाई क्षेत्र में गोकुलधाम की स्थापना की जाएगी इसके साथ बहुत सारे घोषणा पत्र जारी किया भाजपा द्वारा यदि भाजपा सरकार नगर निगम में बैठती है तो ए सब मांग को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा पत्र वार्ता में प्रमुख रूप से दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल वैशाली नगर विधानसभा के विधायक विद्या रतन भसीनपूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे इत्यादि उपस्थित थे
- ← मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट
- कैट ने ऐमज़ॉन के खिलाफ सीसीआई के आदेश को एक ऐतिहासिक कदम करार दिया →