.
तापस सन्याल : भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज भिलाई नगर निगम क्षेत्र के वार्डों का दौरा किया राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष पांडे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने आमजनों से समर्थन मांगा। वार्ड 47 न्यू खुर्सीपार से लालबाबू सोनी जी, वार्ड 42 गौतम नगर से श्याम बहादुर सिंह जी, वार्ड 41 इण्डस्ट्रियल एरिया से वीणा चंद्राकर, वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर से पीयूष मिश्रा, वार्ड 27 शास्त्री नगर से लक्ष्मी साहू एवं वार्ड 2 स्मृति नगर से मुकेश अग्रवाल को जिताने के साथ ही लोगों ने भिलाई में विकास का कमल खिलाने का मन लिया है।
.