आंदोलन में भाग लेने के बाद घर वापसी कर रहे आंगनबाड़ी सहायिका संघ के कार्यकर्ताओं की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 2 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई, वहीं 7 घायल हो गए।
बताया जा रहा है की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही स्कार्पियो की कोंडागांव में एक ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमे आनगबाड़ी सहायिका,कर्मचारी संघ की बीजापुर जिला अध्यक पार्वती समेत 1 अन्य कार्यकर्ता की मृत्यु हो गयी है।
वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार कोंडागांव के अस्पताल में चल रहा है। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के आंदोलन में शामिल होने रायपुर आए थे। आंदोलन में भाग लेने के बाद वापस से जाते समय इनकी गाडी की ट्रक से टक्कर हो गई।