रायपुर। राजधानी रायपुर से अंबिकापुरी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय की कार को छोटा हाथी से टकरा मार दी। इस हादसे में साय के साथ-साथ कार में सवार सभी सुरक्षित है। सूचना पर पुलिस ने छोटा हाथी को जप्त करने के साथ ही चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
राजधानी रायपुर से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद साय कार से अंबिकापुर जाने के लिए निकले थे कि रावणभाठा के पास स्थित शेरे पंजाब होटल के पास मोड़ पर उनकी कार को छोटा हाथी ने टक्कर मार दी। कार में नंदकुमार साय के साथ सवार अन्य लोगों ने उतरकर भाग रहे आटो को रोक लिया। चालक से पहले पूछताछ की गई और उसके बाद पुलिस को हवाले कर दिया। पुलिस ने छोटा हाथी को जप्त कर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।