धमतरी/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के तीन नगर पंचायत आमदी, कुरूद और मगरलोड के एक-एक वार्ड में उप निर्वाचन होना निर्धारित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिदिन का व्यय लेखा रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में गठित व्यय लेखा दल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय से संबंधित कार्यों के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री विजय कुमार पांडे को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 83051-28502 और 70494-03030 है। तीनों नगर पंचायतों के व्यय लेखा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए उक्त नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही समय-समय पर व्यय प्रेक्षक लोहरसी स्थित लोक निर्माण विााग के विश्राम गृह में उपस्थित रहेंगे, जहां आम जनता भी व्यय लेखा संबंधी शिकायत और सुझाव प्रस्तुत किया जा सकता है
- ← छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने जल संसाधन विभाग में 400 उपअभियंताओं की भर्ती के लिए दी स्वीकृति… व्यापम के माध्यम से होगी परीक्षा…
- पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का मिले बेहतर लाभ…छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष साहू ने दिए निर्देश →