चेन्नै। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी इस चौपर में मौजूद थे। इसके अलावा उनके परिवार के सदस्य भी इसमें सवार थे। फिलहाल सेना की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हेलिकॉप्टर सवार लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है। इस चौपर में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोगों को फिलहाल रेस्क्यू कर लिया गया है। खबर के मुताबिक एक लेक्टर सीरीज में हिस्सा लेने के लिए बिपिन रावत जा रहे थे।
फिलहाल लोगों को बचाने का काम चल रहा है, लेकिन सैन्य सूत्रों से इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि किन लोगों को बचा लिया गया है। चौपर तमिलनाडु के वेलिंगटन में स्थित डिफेंस सर्विसेज कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई। कहा जा रहा है कि धुंध छाई होने के चलते यह हादसा हुआ है। हेलिकॉप्टर जिस इलाके में गिरा है, वह जंगल का क्षेत्र है।