रायपुर वॉच

सीएम भूपेश बघेल ने कैबिनेट बैठक में लिए बड़े फैसले

Share this

रायपुर। कैबिनेट में आज इस प्रकार फैसले हुए।

स्वामी आत्मानंद स्कूल में बस्तर और सरगुजा, कोरबा जिले में शि़क्षक भर्ती में स्थानीय निवासी की शर्त छूट प्रदान
राईस मिलरों को कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि प्रति क्विंटल 120 रुपए की मंजूरी। प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी किए जाने पर एक्सट्रा व्यय भार 945 करोड़ समेत कुल व्यय 1295 कराोड़ आएगा।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में उपाध्यक्ष का नया पद सृजित।
आबकारी विभाग में आयोजित आबकारी उपनिरीक्षक के पद पर विभागीय परीक्षा में आयु सीमा मे एक बार छूट का निर्णय।
आरडीए को एक रुपए प्रति वर्गफुट दर से नगरीय निकाय से जमीन देने का निर्णय।
पुराने बारदाना का दर 18 से बढ़ाकर 25 किया गया।
कोविड काल जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2021 तक बसों के देय त्रैमासिक टैक्स में छूट का फैसला।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *