तापस सन्याल/ भिलाई – कांग्रेस के प्रत्याशी दुलारी वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी के सुपुत्र पदम नगर के विकास के मुद्दे को सामने रखते हुए चुनावी मैदान में खड़े हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन एवं जीत के बाद में पार्षद से इस वार्ड को ं विकास की गंगा बहा देंने कि पूर्व जोर कोशिश किया जाएगा मनीष वर्मा सरल स्वभाव के युवा प्रत्याशी हैं जिनके साथ ही युवाओं का एक जूनून झुंड है इस बार पदुम नगर कांग्रेस के खाते में जाने से कोई नहीं रोक सकता तत्काल रुझान यही बता रहा है
- ← कटरीना-विकी की शादी से पहले एक्टर की EX गर्लफ्रेंड ने कही अपने दिल की बात, वायरल हो रहा पोस्ट
- BMW कार शोरूम में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जली 40 महंगी गाड़ियां, किसी के हताहत की सूचना नहीं →