प्रांतीय वॉच

Dhamtari: पुलिस की महिला टीम ने राज्यपाल को दी सशस्त्र सलामी, पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बना यादगार

Share this

धमतरी। छत्तीसगढ़ की पहली महिला राज्यपाल अनुसुइया उइके बुधवार को धमतरी पहुँची वो अपने बालोद दौरे के बीच कुछ देर के लिए धमतरी के रेस्टहाउस में रुकी थी, उनका ये अल्प प्रवास न सिर्फ खुद राज्यपाल के लिए खास बन गया बल्कि उन्हें सलामी देने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के लिए भी यादगार बन गया,

दरअसल राज्यपाल को धमतरी पुलिस की महिला टीम ने सशस्त्र सलामी दी, जिसमे अधिकारी और आरक्षक सभी महिलाएं थीं, आम तौर पर किसी भी वीआईपी को सलामी देने के लिए पुलिस की पुरुष टीम को तैनात किया जाता है, ये पहली बार था कि, महिला राज्यपाल को महिला पुलिस ने सलामी दी, ये देख कर राज्यपाल बेहद प्रभावित हुईं, उन्होंने पुलिस की इस पहल की खुलकर तारीफ करते हुए सलामी टीम के साथ धमतरी एसपी को भी विशेष तौर पर बधाई दी, राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि ये अनुभव उन्हें पहली बार मिला है, जो नारी सशक्तिकरण को दिखाता है, इधर राज्यपाल से अपनी प्रशंसा सुनने के बाद पुलिस विभाग में भी उत्साह है,

धमतरी एसपी ने सलामी टीम के सभी सदस्यों को कैश रिवॉर्ड देने का ऐलान कर दिया, राज्यपाल को उनके आगमन और प्रस्थान के समय दो बार सलामी दी गई, जिसके बाद वो बालोद जिले के लिए रवाना हो गईं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *