रायपुर। राज्य सरकार ने विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं सुधार कार्यों के लिए 38 करोड़ 22 लाख 71 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। योजनाओं के पूरा होने से 3 हजार 2 सौ 3 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड बलौदाबाजार की लवन शाखा नहर के गिन्दोला माईनर, लवन माईनर-ए एवं माईनर-बी, डोंगरीडीह माईनर का रिमॉडलिंग, सीसी लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर्स का पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 14 लाख 87 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 917 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड पलारी की अमेठी एनीकट का जीर्णोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 96 लाख 24 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 60 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।