पुलस्त शर्मा/मैनपुर : नवीन महाविद्यालय मैनपुर में रेड रिबन क्लब एंव राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान एंव प्राचार्य डॅा.जी.एल मनहर के निर्देशन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मैनपुर के एड्स काउन्सर रंजीत दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि असुरक्षित यौन संबध एच.आई.वी. सक्रंमित रक्त चढाने एंव सक्रंमित सुई का इस्तेमाल करने व एच.आई.वी. सक्रंमित माता-पिता से होने वाले बच्चे को एड्स हा सकता है एड्स से बचने के लिए ए.आर.टी केन्द्रो में मुक्त दवाई प्राप्त की जा सकती है । वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शिव कुमार साहू ने बताया कि एच.आई.वी. एंव टीबी दोनो एक साथ हो सकते है । टीबी मरीजो को एड्स की जांच अश्वय कराना चाहिए स्वास्थ केन्द्र मैनपुर के सतीश पटेल ने कहा कि एच.आई.वी. एड्स कि रोकथाम यौन जागरूकता एंव सही सुई नये ब्लेड एच.आई.वी. मुक्त रक्त एंव कण्डोम के इस्तेमाल से हो सकती है अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1097 पर संपर्क किया जा सकता है एंव नाको एड्स एप से भी सहायता लि जा सकती है स्वास्थ केन्द्र मैनपुर के ही सविता विश्वकर्मा ने बताया कि मच्छर के काटने एंव एड्स सक्रंमित व्यक्ति के साथ रह कर देखभाल करने छीेंकने व खंासने से एड्स संक्रमण नही होता है
प्राचार्य डॉ. मनहर ने छात्र-छात्राओं को जागरूक रहकर एच.आई.वी. एड्स से बचने एंव औरों को भ बचाने की बात कही कार्यक्रम अधिकारी सनबरसन साहू ने कहा कि समाज में व्याप्त रूढियों को समाप्त करने में विद्यार्थियों को आगे आना होगा एंव लोगों को अपस्ताल में अनिवार्य रूप से जॉंच करवाना चाहिए जॉच सबंधी जानकारियों गुप्त रखी जाती है एच.आई.वी. एड्स रोकथाम और नियत्रंण अधिनियम 2017 में आवश्यक प्रावधान भी किये गये है इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ.बी.के.प्रसाद नेहा सोनी, कुसुम ठाकुर, माधुरी साहू, कोमल मेश्राम, दिनेश साहू, एंव बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । स्वयं सेविका सोहद्रा राठौर ने आभार व्यक्त किया।