तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : धर्मनगरी डोंगरगढ़ में कुछ दिन पहले दीपावली त्यौहार में तीन दिनों में लगभग 4 लोगो की मौत हुई थी।लेकिन इतनी घटना होने के बाद भी प्रशासन ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम नही किये हुए है।और सड़क दुर्घटनाओ पर लगाम नही लग पा रहा है। इसी संदर्भ में आज सुबह तड़के छः बजे बिजली आफिस के समीप वन जांच चौकी के पास दो बाइक सवारों को ट्रक वाले ने जोरदार ठोकर मार दिया।जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।बाइक सवारों को तुरंत 112 वाहन बुलाकर प्राथमिक उपचार हेतु शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार पश्चात राजनांदगांव रेफर किया गया।जहाँ दोनों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह ट्रक इंडेन गैस एजेंसी की थी जो बहुत तेज गति से आती हुई बाइक सवारों को ठोकर मार आगे चली गयी बहुत रोकने पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नही रोका। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में दुर्घटना बढ़ती ही जा रही है शासन प्रशासन इस पर चुपी साधे बैठे है।
धर्मनगरी डोंगरगढ़ में नही थम रहा यातायात दुर्घटना का सिलसिला
