रायपुर वॉच

कांग्रेस पार्षद आकाश तिवारी को मिला यंग एचीवर्स अवार्ड: 70 पार्षदों में से चुने गए सर्वश्रेष्ठ युवा पार्षद, विधायक विकास उपाध्याय के हाथों हुए सम्मानित

Share this

रायपुर : पं रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी को सर्वश्रेष्ठ युवा पार्षद का यंग एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में आकाश को यह सम्मान हासिल हुआ. इसके पहले सभी 70 वार्डों के पार्षदों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया और उसके बाद आकाश तिवारी को यंग एचीवर्स अवार्ड के लिए चुना गया.

कांंग्रेस के युवा नेता ने इस सम्मान को प्राप्त करते हुए कहा कि यह अवार्ड जनप्रतिनिधि के रूप में मेरे 2 वर्ष के कार्यकाल की सराहना है, जो निश्चित रूप से मेरे मनमस्तिष्क को सुकुन देता है कि मैं अपनी ज़िम्मेदारी ठीक से निभा पा रहा हूँ. उन्होंने कहा कि आनंद द्विगुणित हो गया जब मुझे इस अवार्ड को उनके हाथ से लेने का अवसर मिला. जिन्हें देखकर मैं राजनीति में आया, जिनका हर क़दम मेरे जैसे युवा कार्यकर्ता के लिये एक प्रेरणा होता है. मेरे बड़े भाई और रायपुर पश्चिम के यशस्वी विधायक विकास उपाध्याय की उपस्थिति ने मुझे मिले इस सम्मान को और अधिक गौरवशाली बना दिया. इस अवसर पर शिक्षाविद जवाहर सूरीसेटटी भी उपस्थित थे.

श्री तिवारी ने आगे कहा कि यह सम्मान न केवल मेरे कार्यों की सराहना है बल्कि मेरे लिये एक चुनौती भी है कि अब तक जो किया है, आगे उससे भी बेहतर करके दिखाना है. जनता ने जब से पार्षद के रूप में मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया है, मेरा यही प्रयास रहा है कि वार्डवासीयों को मेरे से जो उम्मीदें हैं, उन्हें मैं पूरा करूँ. और विगत दो वर्षों में बिना किसी भेदभाव के मैंने यह किया भी है. आप लोगों की सराहना मुझे सदा प्रेरित करती रहती है. आपका आशीर्वाद यूँ ही मुझे मिलता रहे ताकि आप सदा अपने आकाश पर गर्व कर सकें.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *