दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : यूँ तो जांजगीर-चांपा और उसके अंतर्गत आने वाले विकासखंड जैजैपुर में चन्द्रनाहू (चंद्रा) समाज का विशेष महत्व हर क्षेत्र में रहा है फ़िर चाहे वह राजनीति का क्षेत्र हो धार्मिक कार्यक्रम या फिर सामाजिक आयोजनों की ही बात क्यों ना हो हर क्षेत्र में इस समाज का बहुमूल्य योगदान अन्य समाज के लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहा है, इसी कड़ी में चंद्रनाहू (चन्द्रा)समाज के वैवाहिक परिचय सम्मेलन केतत्वाधान में केंद्रीय युवा समिति व युवा समिति जिला जांजगीर चांपा द्वारा जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नंदेली में बस स्टैंड के पास आगामी 5 दिसंबर को युवक-युवती, विधवा-विधुर , परित्यक्ता-परित्यक्त, लोगों के जीवन साथी चुनाव के लिए एक विषेश मंच के रूप में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें इस बार कुछ विशेष तत्व भी शामिल किए गए हैं जिनमें इसी दिन स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं आगामी दिसंबर-जनवरी की ठंड के मौसम को देखते हुए गरीबों व निसहाय लोगों की मदद के लिए स्वैच्छिक वस्त्र दान शिविर का भी आयोजन इस कार्यक्रम में समाहित किया गया है जो कि अपने अपने क्षेत्र में किया जाने वाला पहला आयोजन होगा जिसके तहत सामाजिक लोगों के अलावा अन्य लोगों से भी आग्रह किया गया है कि अपने घर में अतिरिक्त अथवा उपयोग में नहीं ले रहे वस्तुओं को एक थैले में बांधकर लाएं और इस शिविर में जमा कराएं जिससे युवा समिति के द्वारा ना सिर्फ अपने समाज बल्कि हर उस व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा जो इसे खरीदने में सक्षम नहीं है ताकि ठंड में यह वस्त्र उसके सही हकदार लोगों के काम आ सके और इसी बहाने दानदाता भी पुण्य के भागी हो सकें, जिसके लिए यह युवा समिति बधाई पात्र हैं, हालांकि इससे पहले भी अनेकों आयोजन क्षेत्र भर के सभी वर्गों और समाज के द्वारा किया जाता रहा है लेकिन इस प्रकार का यह एकमात्र आयोजन साबित होने जा रहा है जो हर वर्ग हर समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने जा रहा है।
पालकों को समझना होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का महत्व
शहरों में अक्सर देखने को मिल ही जाता है कि विशेष वर्गों द्वारा अनेकों अवसर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसे नकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जाता है अक्सर लोगों के मन में यह धारणा बन जाती है कि ऐसे परिचय सम्मेलन में केवल वे लोग परिचय देते हैं जो किसी न किसी तरह से अयोग्य या अक्षम होते हैं या फिर जिनकी विवाह होने में कठिनाई आ रही हो सिर्फ वही लोग इस परिचय सम्मेलन में शामिल होते हैं जो कि अपने आप में पूर्ण रूप से गलत धारणा है जिसे ना सिर्फ युवक-युवतियों को बल्कि पालकों को विशेष रूप से समझना होगा क्योंकि ऐसे सम्मेलन न सिर्फ अपने जीवनसाथी चुनाव का एक विशेष अवसर होते हैं बल्कि अपने चिर परिचित रिश्तेदारों और सामाजिक लोगों के बीच अपने वाक्कौशल के प्रदर्शन के भी विशेष अवसर प्रदान करते हैं। युवा समिती के केन्द्रिय अध्यक्ष महेन्द्र गुड्डु चन्द्रा और जिलाध्यक्ष जितेश चन्द्रा ने इस तरह के आयोजनों में सामाजिक युवक-युवतियों से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है जिसकी जानकारी चन्द्रा चन्द्रनाहू समाज के केंद्रीय मीडिया प्रभारी दिल हरण चन्द्रा ने दिया।

