प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ में टैलेंट की कमी नहीं , युवा नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में लहरा सकते है परचम |

Share this

लखनपुर ब्यूरो (जानिसार अख़्तर ) | सीतापुर में आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता 2021 का समापन आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में हुई जिसमें 22 विधाओं में विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया था आज उन्हें पुरस्कृत किया गया इसके साथ ही शिक्षा विभाग के बच्चों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ का प्रदर्शन तथा विभिन्न महिला समूह के द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनो का लुफ्त खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने लिया | इस मौके पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में टैलेंट की कमी नहीं है छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति बनने के बाद बहुत सारे लोगों को फिल्म उद्योग में भी काम करने का मौका मिलेगा नेशनल अवार्ड जीतने वालों को एक करोड़ तक का इनाम और इंटरनेशनल अवार्ड जीतने वालों को 5 करोड़ तक के इनाम का प्रावधान है |

लक्ष्य निर्धारण करके अगर मेहनत की जाए तो लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होगी और छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आपको इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए भरपूर सहयोग देने को तैयार है साथ ही उन्होंने सरगुजा कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिले में जितनी भी नृत्य दल है उनका संस्कृति विभाग के चिन्हारी वेब पोर्टल में पंजीयन कराये ताकि जिस प्रकार से धान का पैसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बटन दबाने से सब के खातों में आ जाता है वैसे ही जिस दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बटन दबाएंगे तो सारे रजिस्टर्ड नृत्य दलों को पैसे उनके खाते में आ जाएंगे साथी जितने ही सड़को का काम चालू नहीं हो पाया है और चालू हो गया है लेकिन हैंडोवर नहीं हो पाया है उन सब की समीक्षा कर टीएल मीटिंग में जल्द से जल्द काम को पूरा करवाएं |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *