तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ : डोंगरगढ ग्राम जामरी मे जिला स्तरीय डड़सेना सिन्हा कलार द्वारा साहत्रबाहू जयंती व सामजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था! जिसके मुख्य अतिथी श्री दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव द्वारा सामजिक भवन के लिये 10 लाख रुपये व यादव समाज के राधा कृष्णा मन्दिर के लिये 50 हजार व हनुमान मन्दिर से हीरामन घर तक सीसी रोड के लिये 1 लाख रुपये का घोषण विधायक महोदय द्वारा दिया गया है!साथ ही श्री महेंद्र यादव जिला पंचायत द्वारा सामजिक भवन मे उनके द्वारा घोषण किया है!सामजिक भवन के मनोज सिन्हा जनपद सभापति द्वारा स्वय के जमीन को समाज को दान मे दिया है!
ग्राम जामरी मे जिला स्तरीय डड़सेना सिन्हा कलार द्वारा साहत्रबाहू जयंती व सामजिक मिलन समारोह का आयोजन

