कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : संविधान दिवस पर संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले पर थाना प्रभारी क्या कार्यवाही करते हैं आम जनों को इंतजार है कबाड़ बीनने वाले दो नाबालिक को राजा रघुराज सिंह के करीब गुस्साई भीड़ चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पीटा जबकि थाना प्रभारी का मत है कि भीड़ ने उन्हें पीटा और स्पष्ट फोटो से बच्चों को लात घुस उसे मारने का फोटो साफ दिख रहा है कि किस प्रकार बर्बरता के साथ मासूम बच्चों को मार रहे हैं
व्यापारियों ने चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पीटा इस दौरान कुछ लोगों ने इस पिटाई का वीडियो भी बना दिया पुलिस को इसकी जानकारी मिली बाद में पुलिस ने वीडियो को पिटाई करते देख रहे लोगों को थाने तलब किया जिस समय लोग नाबालिक को लात घुस उसे पीट रहे थे उसी समय कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन थाने के पास ही घटित घटना स्थल तक पुलिस का सिपाही तक नहीं पहुंचा लोगों ने दोनों को पुलिस थाने छोड़ दिया हालांकि पुलिस ने दोनों नाम का मुलाहिजा करा लिया है वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मारपीट करने वाले लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कहा कि मारपीट करने वाले को थाना बुलाया गया है जिन्हें भीड़ ने मारा है उसका इलाज कराया गया है रिपोर्ट होने पर कार्यवाही की जाएगी

