प्रांतीय वॉच

रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की मांग पर 1034 रेलवे कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम से ओल्ड पेंशन स्कीम में शामिल किए गए

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर ऐसे रेलवे कर्मचारी जिन की भर्ती प्रक्रिया 1 जनवरी 2004 के पूर्व संपन्न हो चुकी थी उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम में रेलवे बोर्ड के निर्देश के साथ शामिल किया गया था । बिलासपुर मंडल में लगभग ऐसे रेलवे में भर्ती हुए 1034 रेल कर्मचारियों को रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग पर ओल्ड पेंशन में शामिल किया गया था।
*इसके अलावा 2 सितंबर 2021 को बिलासपुर रेल मंडल के स्थाई वार्ता तंत्र बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस की माग संख्या 54(2021/09) के तहत यह मांग की गई थी ऐसे 1034 रेल कर्मचारियों की न्यू पेंशन नीति के हिसाब से जो पीएफ की राशि काटी गई है वह संपूर्ण राशि ओल्ड पेंशन स्कीम के पीएफ खाते में जमा किया जाए
*रेलवे मजदूर कांग्रेस के संघर्षशील मजदूर नेता बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार के अथक प्रयास से पीएनएम मांग के अनुसार वरिष्ठ वित्त प्रबंधक बिलासपुर समन्वयक द्वारा लिखित जवाब देते हुए 21 दिसंबर के पूर्व सभी 1034 रेल कर्मचारी जिनको न्यू पेंशन से पुरानी पेंशन स्कीम में शामिल किया गया है उनकी संपूर्ण पीएफ की राशि ओल्ड पेंशन स्कीम के खाते में जमा करने का लिखित आश्वासन निर्देश दिया। जल्द ही इन 1034 रेल कर्मचारियों की पीएफ राशि*ओल्ड पेंशन स्कीम के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी
*जागरूक रेल कर्मचारी बंधुओं बिलासपुर रेलवे जोन में एकल मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस के अलावा कोई भी अन्य संगठन रेल प्रशासन से लिखित मांग व एवं लिखित जवाब प्राप्त करने का अधिकार नहीं है , परंतु कुछ नकली नेताओं व नकलची बंदरों द्वारा रेलवे मजदूर कांग्रेस के पीएनएम मांग को पूर्ण होते देख नकली ज्ञापन देकर रेलवे मजदूर कांग्रेस की उपलब्धियों को अपना बताने का घटिया प्रयास करते हैं , ऐसे नकली नेताओं और संगठनों से आप सभी रेल कर्मचारी जागरूक सावधान रहें । रेलवे मजदूर कांग्रेस लगातार आप की जायज मांगों को रेल प्रशासन के पास उठाते हुए उपलब्धियों की परिणाम दे रही है हम रेल कर्मियों के सेवा के संकल्पित है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *