प्रेमलाल पाल/धरसींवा : विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड संकुल स्रोत समन्वयक धरसीवां ग्रामीण के आयोजन में सजग पीएलसी धरसीवां ग्रामीण द्वारा दिनांक- 27/11/2021 को आडवाणी आर्लिकन हायर सेकेंडरी स्कूल बिरगांव में विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल एवम संकुल स्तर से होते हुए कबाड़ से जुगाड़ की यह प्रतियोगिता तीसरे सोपान में विकासखंड स्तर पर पहुंची जिसमें धरसीवां ग्रामीण के 35 संकुलों से प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के कुल 70 कबाड़ से बने मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम में आए अतिथियों का पीएलसी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सहायक परियोजना समन्वयक रायपुर श्री अरुण शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसीवां श्री संजय पुरी गोस्वामी, बीआरसी श्री नरेश सिंह ठाकुर, बिरगांव प्राचार्य श्री मुकेश सिरमौर, सिलतरा प्राचार्य श्रीमती ललिता अग्रवाल, परसतराई प्राचार्य श्रीमती नीलिमा शर्मा, डब्लू आर एस कॉलोनी प्राचार्य प्रवीर कुमार चटर्जी, सेरीखेडी प्राचार्य श्रीमती स्नेह लता शुक्ला, पथरी की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती गंगा शरण पासी एबीओ श्री रवि शर्मा विकासखंड परियोजना अधिकारी (साक्षरता) श्री लोकेश वर्मा इनके अलावा निर्णायक के तौर पर व्याख्याता श्रीमती अनुरीमा शर्मा, श्रीमती मंजुल वी जॉन, श्री मोरध्वज वर्मा एवं प्रीति रानी तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कबाड़ से जुगाड़ की रायपुर जिला एवं धरसीवां ग्रामीण की ब्लॉक नोडल श्रीमती अनुपम दुबे द्वारा कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अगले क्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर गठित 5-5 निर्णायकों के समूह द्वारा सभी कबाड़ से जुगाड़ मॉडलों का निरीक्षण कर अपना निर्णय दिया गया। प्राथमिक स्तर में संकुल कपसदा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला तिवरैया के छात्र *लक्ष्य साहू के मॉडल ट्रैफिक सिग्नल को प्रथम* तथा संकुल दतरेंगा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला डोमा के छात्र *नमन भारती के मॉडल बस्तर का गांव को द्वितीय* स्थान प्राप्त हुआ। माध्यमिक स्तर पर संकुल सेजबहार अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुजगहन की छात्रा *रागिनी महेश्वरी के मॉडल फ्रॉम ए रेलवे कैरिज को प्रथम* तथा संकुल उरकुरा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रांवाभाटा के छात्र *मुस्कान शर्मा के मॉडल गोबर से बिजली को द्वितीय* स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सजग पीएलसी धरसीवां ग्रामीण के मोनो का भी विमोचन किया गया जिसे पीएलसी सदस्य श्री रवि कुमार सिन्हा द्वारा बनाया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ संकुल समन्वयक श्री फजल मोहम्मद तथा श्री फेरु राम सिवारे सहित समस्त संकुल समन्वयकों, सजग पीएलसी प्राथमिक/माध्यमिक/ हाई – हायर के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष श्रीमती अचला मिश्रा, श्री टी श्रीलाल नायर, श्री बृजेन्द्र तिवारी, श्रीमती मेघा देवांगन, श्री प्रमोद कुमार ढोमने, श्री अभिमन्यु मिश्रा सहित समस्त ज़ोन प्रभारी एवम् पीएलसी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने कार्यक्रम की तैयारी से लेकर अंतिम निर्णय तैयार करने सहित समस्त कार्यों में अपना योगदान दिया। साथ ही छात्रों के साथ आए प्रभारी शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा जिनके मार्गदर्शन में कबाड़ से जुगाड़ के यह मॉडल बच्चों द्वारा तैयार किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अचला मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन बीआरसी श्री नरेश सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।

