बलौदाबाजार ब्यूरो (दिनेश वाजपेई ) | कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज धान खरीदी के तैयारियों को लेकर विभिन्न खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मुढ़ीपार,बोरसी एवं छरछेद के खरीदी केंद्र पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। ग्राम मुढ़ीपार में धान खरीदी की तैयारियां अधूरी मिली जिस पर कलेक्टर ने आज रात तक सभी तैयारियां पूर्ण करनें के निर्देश मौके पर उपस्थित समिति प्रबंधक एवं सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 दिसंबर के लिए टोकन काटने की प्रथमिकता से लेकर बारदाने वितरण वितरण की समुचित व्यवस्था करनें कहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी स्थिति में तकलीफ नही होना चाहिए। व्यवस्था अनरूप सभी का बारी बारी से पूरी तरीके से धान खरीदी होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने बारदाने की लॉट,डनेज, स्टैंनसिल,नमी मापक यंत्र,हमालों की व्यवस्था एवं तारपोलिन का भी परीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,कसडोल एसडीएम मिथलेश डोंडे, सहकारिता नोडल रवि प्रसाद शर्मा, डीआरसीएस उमेश गुप्ता समेत अन्य अधिकारी- कर्मचारी गण उपस्थित थे |
- ← मैट्स यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित यंग अचीवर्स अवार्ड समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
- सर्व आदीवासी समाज के जिला अध्यक्ष पोज्जा राम मरकाम के मुख्यअतिथि मे माहरा समाज जिला सुकमा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न →