प्रांतीय वॉच

सीईओ जिला पंचायत ने की रूर्बन मिशन के कार्याें की समीक्षा

Share this

नरेश राखेचा/धमतरी : जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत-कुरूद के सभाकक्ष में रूर्बन मिशन अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन  अधिकारी श्रीमति प्रियंका ऋषि महोबिया ने योजनांतर्गत सभी अप्रारंभ एवं प्रगतिरत कार्यों को माह के अंत तक पूर्ण कराते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश संबंधित सरपंच, सचिव को दिये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि-रूर्बन योजनांतर्गत सभी कार्यों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरणों के जियोटैग किये जावें। योजनांतर्गत पूर्ण किये गये कार्यों का पंजी संधारण करते हुए जिला कार्यालय को की गई कार्यवाही से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने रूर्बन मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र (मणीकंचन) हेतु बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था किये जाने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिये। इसी तरह ग्राम पंचायत सिलघट में यात्री प्रतिक्षालय स्थल का चुनाव करते हुए कार्य प्रारंभ कराये जाने के निर्देश दिये गये। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं रखरखाव की उचित मॉनिटरिंग करने का निर्देश सरपंच, सचिव को दिया गया। रूर्बन ग्रामों के सभी गौठानोें में लक्ष्य के अनुरूप पैरादान कराकर गौठान में उचित स्थल पर संग्रहण के लिए भी निर्देशित किया गया है। योजनांतर्गत समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *