प्रांतीय वॉच

जनजागरण अभियान पदयात्रा को मिल रहा ग्रामीणों का जन समर्थन

Share this

दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : ब्लॉक काँग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप के नेतृत्व में 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित जनजागरण अभियान पदयात्रा को लगातार ग्रामीणों का अपार जन समर्थन मिल रहा है ब्लॉक अध्यक्ष कुशल कश्यप एवं पूरे ब्लॉक टीम के द्वारा केन्द्र सरकार की वादाखिलाफी एवं असफलताओं को जनमानस के बीच में बड़ी कुशलता पूर्वक समझा रहे हैं सांथ ही क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता कोरोना काल में गायब रहना व क्षेत्र के विकास कार्यों को अनदेखा करना आदि से भी लगातार ग्रामीणों को अवगत करा रहे है और सांथ ही राज्य में भूपेश सरकार के 3 वर्ष के 25 उपलब्धियों को बता रहे हैं और आने वाले समय 2023 व 2024 में काँग्रेस पार्टी के लिए ग्रामीणों का समर्थन माँग रहे हैं,वहीं ग्रामीण जनों का रुझान भी भूपेश बघेल की उपलब्धियों की ओर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है,सांथ ही 24 नवम्बर को हसौद ब्लॉक में कैथा से हसौद तक जन जागरण अभियान पदयात्रा के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुँच रहे हैं और हसौद के मंडी प्रांगड़ में होने वाली जन सभा को संबोधित करेंगे उक्त जन सभा की तैयारी जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की जा रही है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को पहुँचने की अपील ब्लॉक अध्यक्ष कुशल कश्यप कर रहे हैं, लगातार इस जनजागरण अभियान पदयात्रा को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के नेता बालेश्वर साहू व पदयात्रा प्रभारी सुश्री नैन अजगल्ले लगातार उपस्थित हो रहे हैं सांथ ही पदयात्रा में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रवि भारद्वाज,पूर्व विधायक चैनसिंह सामले,जिला सँयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रा लहरे,टेकचंद चन्द्रा,राईस किंग खूँटे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लगातार पदयात्री के रूप पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र भार्गव,उपाध्यक्ष हरि खटर्जी,सम्मेलाल कश्यप,महामंत्री दुजराम साहू, गणेश माझी,भोजराम हरवंश,योगेन्द्र नारंग,मोहन धिरहे,रमेश कश्यप,शत्रुघन चन्द्रा,डेविड रात्रे,देव लाल यादव,भुवन जांगड़े, कौशिक चन्द्रा(मनोज),श्रीमती माधुरी टंडन,श्रीमती सीता जाटवर,श्रीमती उमा चौहान,श्रीमती हेमा साहू,श्रीमती रोशनी रात्रे,श्रीमती भगवती रात्रे सहिंत बड़ी संख्या में ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मिलित हो रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *