देश दुनिया वॉच

पूरे पाकिस्तान में 25 नवंबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, इमरान सरकार की इस एक गलती का खामियाजा भुगतेंगे आम नागरिक

Share this

पाकिस्तान : आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के बीच पाकिस्तान सरकार की मुश्किलों में एक बार फिर इजाफा होने जा रहा है. देश में ईंधन की भारी किल्लत हो सकती है. यहां पाकिस्तान पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन (पीपीडीए) ने घोषणा की है कि वह 25 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेगा (Pakistan Fule Shortage). क्योंकि सरकार डीलरों का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ाने में विफल रही है. एसोसिएशन के सूचना सचिव नौमान अली ने कहा कि 25 नवंबर को देशभर में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी, जिसके चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है.

अली के मुताबिक, सरकार के साथ तब तक कोई बात नहीं की जाएगी, जब तक वह मुनाफा 6 फीसदी तक नहीं बढ़ा देती. सरकार पेट्रोल डीलरों का मार्जिन बढ़ाने में काफी आनाकानी कर रही है. इससे पहले इन लोगों ने 5 नवंबर को देशभर में हड़ताल करने का ऐलान किया था. हालांकि 3 नवंबर को इन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला लिया क्योंकि ऊर्जा मंत्री हमद अजहर (Pakistan Energy Minister) के नेतृत्व वाली सरकार की टीम कुछ दिन में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की बिक्री में मुनाफा बढ़ाने के लिए सहमत हो गई थी.

सरकार ने समिति गठित की
इस बैठक में पेट्रोलियम सचिव डॉक्टर अरशद महमूद के नेतृत्व में एक समिति भी गठित की गई थी और इसमें हितधारकों को शामिल किया गया था ताकि 15 नवंबर तक ईसीसी और संघीय कैबिनेट से अनुमोदन के माध्यम से मुनाफे में वृद्धि के समझौते के कार्यान्वयन को सुनिश्चित किया जा सके (Pakistan Petrol Crisis). सरकार की टीम में ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (ओजीआरए) के चेयरमैन और डायरेक्टर जनरल भी शामिल थे. डीलरों को भरोसा दिलाने के बावजूद उनकी मांग पूरी नहीं की गई, जिसके चलते इन लोगों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा है.

सरकार ने कोई रास्ता नहीं छोड़ा
पीपीडीए के प्रवक्ता ने कहा है, ‘हमारे पास हड़ताल करने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. क्योंकि सरकार 17 नवंबर की डेडलाइल तक हमारी मांग मानने में विफल रही है.’ उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसी तरह के झूठे वादे करती रही तो हड़ताल का समय बढ़ाया भी जा सकता है. पीपीडीए (PPDA) के चेयरमैन अब्दुल समी खान का कहना है कि पेट्रोल डीलर बढ़ती लागत और कम मुनाफे के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिजली के दाम भी बढ़ रहे हैं. लेकिन सरकार (Pakistan Government) ने ईंधन तेल की बिक्री पर केवल 2 फीसदी मुनाफे की गारंटी दी है. उन्होंने इतना तक कहा कि सरकार को उनके लाइसेंस रद्द कर देने चाहिए, फिर 50 फीसदी पेट्रोल पंप अपनेआप बंद हो जाएंगे क्योंकि कोई भी दोबारा आवेदन नहीं करेगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *