आफ़ताब आलम/बलरामपुर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाले नेशलन लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला न्यायालय रामानुजगंज के अधिवक्ता कक्ष में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मधुसूदन चंद्राकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त बैंक अधिकारियों, जूनियर ऑफिसर बी.एस.एन.एल., नगर पंचायत एवं यातायात विभाग के साथ बैठक कर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। न्यायाधीश श्री चंद्राकर ने कहा कि नेशलन लोक आदालत में अधिक से अधिक प्री-लीटिगेशन प्रकरणों को प्रस्तुत कर उक्त प्रकरणों में प्रीसिटिंग उपरांत समझाईश दिया जाये, ताकि अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण संभव हो सके। उक्त बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेशमा बैरागी के द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को नेशलन लोक आदालत में किस प्रकार से प्रकरणों का निराकरण किया जाये उस संबंध मे जानकारी दी गई तथा उक्त नेशलन लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा कर पक्षकारों को लाभान्वित किये जाने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। सभी विभाग प्रमुखों एवं शाखा प्रबंधकों के द्वारा नेशलन लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी ने बताया कि वर्ष 2021 का अंतिम नेशलन लोक अदालत 11 दिसम्बर 2021 को जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज में आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखित परक्राम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी प्रकरण, राजस्व मामले, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिसर में वसूली संबंधी लंबित प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज में प्रस्तुत किये जायेंगे। जिसका विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी किया जायेगा। 11 दिसम्बर 2021 को बैंक, विद्युत, पानी, टेलीफोन एवं जनोपयोगी सेवाओं के विषय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेशलन लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त बैठक में न्यायिक अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री गौतम सिंह, नगर पंचायत रामानुजगंज के श्री प्रवीण कुमार व श्री जगरनाथ प्रसाद, जेटीओ बी.एस.एन.एल. श्री रजत प्रकाश सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी सहित बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायाधीशों ने कि अधिकारियों के साथ बैठक, 11 दिसम्बर को आयोजित होगा नेशनल लोक अदालत
