प्रांतीय वॉच

पंजाब और राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ ने भी घटाया वैट, पेट्रोल-डीजल के कम होंगे दाम

Share this

नई दिल्ली : देर से ही सही, कांग्रेस शासित राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने भी आज पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) के दामों पर राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले वैट दरों को घटाने का ऐलान कर ही दिया. देश के कई राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनावों के बाद संबंधित राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल के ऊपर लगने वाले वैट रेट (VAT Rate) को कम कर आम जनता को राहत दी थी. इस कड़ी में बीजेपी शासित सभी राज्यों में पेट्रोल के दाम घटा दिए गए थे. कांग्रेस शासित राज्य पंजाब ने भी काफी पहले ऐसा फैसला कर आम जनता को महंगाई से राहत दी थी. लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ में यह फैसला नहीं हुआ था. आज आखिरकार इन दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट रेट को घटाने का ऐलान किया.

राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के ऊपर से वैट रेट कम करने का ऐलान आज सुबह किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम जनता को महंगाई से राहत देने की घोषणा की. गहलोत ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का फैसला लिया गया. राजस्थान में आज रात 12 बजे से पेट्रोल के दाम में 4 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में 5 रुपये प्रति लीटर की कमी हो जाएगी. इससे राज्य सरकार को 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व का नुकसान होगा. दोपहर बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम में मूल्य वर्द्धित कर की दरें घटाने का ऐलान कर दिया.

1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ेगाछत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट रेट कम करने की घोषणा की. बघेल सरकार ने डीजल पर दो फीसदी और पेट्रोल पर 1 फीसदी वैट दरें घटाने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ में भी आज रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल के नए दाम लागू हो जाएंगे. बघेल सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी गई. इसमें यह भी बताया गया कि वैट कम करने से राज्य सरकार के खजाने पर 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ेगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *