देश दुनिया वॉच

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को मिली सजा, बांग्लादेशी बल्लेबाज को फेंककर मारी थी गेंद

Share this

नई दिल्ली : कहते हैं जो जैसा करता है वैसा ही भोगता है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी उनके किए की सजा मिल गई है. क्रिकेट की आलाकमान ICC ने ढाका के मैदान पर लाइव मैच में किए बर्ताव को लेकर उन्हें नहीं बख्शा है. और कड़ी कार्रवाई करते हुए सजा सुनाई है. ICC ने सजा के तौर पर शाहीन अफरीदी के मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना लगाया है. साथ ही एक डिमेरिट अंक भी उनके खाते में जोड़ दिया है. शाहीन ने ढाका के मैदान पर दूसरे T20 के दौरान जो किया उसे ICC कोड ऑफ कंडक्ट के तहत उन्हें लेवल वन का दोषी पाया. इसे आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.9 का उल्लंघन माना गया है. और इसी के तहत उन्हें सजा सुनाई गई है.

दरअसल, शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज को गेंद मार दी थी. शाहीन अफरीदी ने क्रीज के अंदर खड़े अफीफ हुसैन की ओर थ्रो फेंका और वो उनके पैर पर जा लगा. जिसके बाद वो नीचे गिर गए और दर्द से तड़पने लगे. लाइव मैच में शाहीन की इस हरकत पर फैंस भी भड़क गए और उन्हें बैन करने की मांग करने लगे.

LIVE मैच में शाहीन ने बल्लेबाज को गेंद से क्यों मारा?
शाहीन ने ये हरकत गुस्से में ही की पर क्यों की अब जरा वो भी जान लीजिए. दरअसल तीसरा ओवर फेंक रहे अफरीदी की दूसरी गेंद पर अफीफ हुसैन ने जबरदस्त छक्का लगाया. इसके बाद शाहीन अफरीदी भड़क गए. अगली गेंद पर अफीफ हुसैन ने गेंद को आराम से खेला और गेंद सीधे शाहीन के हाथ में गई. शाहीन ने गेंद पकड़ते ही बिना कुछ सोचे समझे सीधे थ्रो फेंक दिया जो कि अफीफ हुसैन के पांव पर जा लगा.

मैच के बाद शाहीन ने मांग ली थी माफी
इस हरकत के बाद शाहीन अफरीदी का गुस्सा अचानक ठंडा हो गया. वो बांग्लादेशी बल्लेबाज के पास गए और उसे उठाया भी. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी अफीफ से उनका हालचाल पूछा. अफीफ लंगड़ा कर चल रहे थे लेकिन अच्छी बात ये रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी थी. मैदान पर अपनी इस हरकत के लिए मैच के बाद शाहीन अफरीदी ने अफीफ हुसैन से सरेआम माफी भी मांगी थी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *