रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज किसानों को सौगात देते हुए गोधन न्याय योजन की राशि हितग्राही किसानों के खाते में ट्रांसफर की। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और गौसेवा आयोग की अध्यक्ष मंहत रामसुंदर दास की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे ने बैंकों के निजीकरण पर कहा कि 52 साल पहले बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था, बैंकों के माध्यम से गरीबी उन्मूलन में भूमिका रही। मंत्री चौबे ने कहा कि बैकों के निजीकरण का कांग्रेस पार्टी संसद में भी विरोध करेगी।
CM भूपेश बघेल की सौगात, किसानों के खाते में ट्रांसफर की गोधन न्याय योजना की राशि
