प्रांतीय वॉच

जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया जनजागरण अभियान पदयात्रा

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के नेतृत्व में ग्राम अहिल्दा,चिचीरदा कसियरा मे पदयात्रा करते हुए कांग्रेसियो ने केन्द्र सरकार के आम जनता एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्राम अहिल्दा से पदयात्रा प्रारंभ कर कसियारा में पदयात्रा समापन अवसर पर जनता के बीच अपनी बात रखते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव एव परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि देश के बीजेपी के प्रधानमंत्री किसानो द्वारा 14 महीने से आदोलनरत किसानों के आगे आखिर झुकना पडा और किसानों की जीत हुए।

बेरोजगार,नौजवान महिलाए, मध्यम श्रेणी के भूमिहीन परिवार सभी का देश में बढी हुई महगाई से सभी का बजट गडबडा गया हैं। सभी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ये किसानों की सरकार नही ये बिजनेसमैंन आडानी अंबानी कि सरकार हैं जबकि छग के कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार छग के सुख समृद्धि एंव विकास के लिए आत्मीय मन से काम किया जा रहा है।चाहे वो कर्ज माफी हो,2500रु धान का मुल्य हो,बिजली बिल हाफ हो,आदिवासी किसानों की जमीन वापसी हो,लघुवनोपज की समर्थन मुल्य की वृद्धि हो,शहरी गरीब परिवारों की समाधान हो,हर प्रकार से छग सरकार ने अपना दायित्व निभाया है। आने वाले समय में केन्द्र बैठे मोदी सरकार को जड से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया एवं हमे ये ध्यान में रखना चाहिए कि जो गरीब,मजदूरो ,किसान बेरोजगारो एवं महिला सुरक्षा की भावनाओं को जो आत्मसात करे उन्हें सत्ता सौंपने चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन, परमेश्वर यदु सदस्य जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा,देवीलाल बार्वे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार,ललिता यदु जनपद सदस्य बलौदाबाजार, मृत्युजय वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, पोषकुमार,अभिषेक पाडेय, राजेश साहु, मनोज पाडेय, ओमप्रकाश प्रभुवा, टीकाराम साहु,गंगाप्रसाद वर्मा, मनहरण साहु,रुपचंद मनहरे, बनवारी बार्वे, रज्जू वर्मा, अंकित साहु,टिहलू साहु, संतोष साहु, छोटे लाल,कोमल वर्मा, विनोद अनंत, प्रतीक निषाद, त्रिभुवन वर्मा, कमल यादव, तामकर यादव तरुण यादव,झब्बू साहु,रामलाल पैकरा, भागचंद पटेल, रमापति, सीता यादव, लहाराम पटेल सहित कार्य कर्ता उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *