कमलेश रजक/मुंडा : बलौदाबाजार विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गिंदोला के हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत 5.95 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन राकेश वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा किया गया ।उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम मे परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुमित्रा धृतलहरे जिला पंचायत सदस्य, सुश्री खुशबू बंजारे जिला पंचायत सदस्य, खोजराम कोशले, सुश्री पूजा शर्मा( ठेकेदार ᴩᴡᴅ), घनाराम पटेल सरपंच ग्राम पंचातय गिंदोला, समस्त पंचगण एवं ग्राम वासी उपस्थित थे। सरपंच घनाराम पटेल ने बताया कि विगत कई वर्षो से हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे रोड नहीं होने की समस्या जूझ रहे थे कई बार शासन से स्कूल के लिए रोड की मांग किये जो अब जाकर पूरा हुआ। सरपंच घनाराम पटेल ने पंचायत शाला प्रबंधन समिति एवं समस्त ग्रामवासी की ओर से भूमिपूजन कार्यक्रम में आये जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
गिंदोला मे हुआ 5.95 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन
