महासमुंद। जिला सहकारी संघ महासमुंद के तत्वाधान में 68वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह कार्यक्रम के तहत धनसूली में समापन अवसर पर सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेशन, डीजीटलीकरण और सोशल मीडिया विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 14 से 20 नवंबर सहकारी सप्ताह का समापन धनसूली में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला सहकारी संघ महासमुंद के अध्यक्ष गुरुवंश चावला अध्यक्षता घनश्याम कुमार सदयस सहकारी समति मोंगरा संस्था के प्रबंधक गैंद लाल कौशिक गांव के किसान आदि उपस्थित थे।
संगोष्ठी का किया गया आयोजन
