प्रांतीय वॉच

काले कानून की वापसी जनता की जीत: कांग्रेस

Share this
  • कृषि बिल वापस लेने पर कांग्रेस ने ली प्रेसवार्ता, निकाला गया जुलूस

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा:  केन्द्र सरकार द्वारा काले कानून बिल को वापस ले लिया है जिससे जनता व अन्नदाताओ की जीत हुई है। प्रजातंत्र में किसी भी अन्याय के विरोध में किया जाने वाला शांतिपूर्ण जनआंदोलन जरूर सफल होता है। और अतातयी अन्यायी शासक को झुकना पड़ता है। हमारे नेता राहुल गांधी ने इन कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया था और देशभर में बिल का विरोध भी किया था। और राहुल गांधी ने कहा था कि एक दिन मोदी ये बिल वापस लेगी अतः केन्द्र सरकार ने बिली वापस लिया उक्त बाते महेश्वरी बघेल जिला अध्यक्ष ने कही।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रेसक्लब में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेसवार्ता ली गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कृषि बिल वापस लिया है। हमारे नेता राहुल गांधी ने लोकसभा संसद भवन में सत्र के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कहा था कि इस कृषि काले कानून बिल को एक दिन वापस लेना होगा और आज वह दिन आ गया है।

जिन किसानों को आंतकवादी, खालिस्तानी समर्थक न जाने क्या-क्या कहा गया अतः उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के सामने मोदी सरकार को झुकना पड़ गया। इन काले कानूनों को पहले ही वापस लेते तो इन कानूनों के विरोध के कारण चलाऐ जा रहे आंदोलन में देशभर में 600 से अधिक किसानों की जाने नहीं जाती। वही कांग्रेस पार्टी द्वारा देर शाम करीब 4 बजे विजय जुलूस निकाला गया। विश्राम गृह से होते हुए बस स्टेण्ड़ पहुंचे इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किसान एकता, लोकतंत्र की जीत हुई जैसे जमकर नारेबाजी की। इस दौरान भूतपूर्व जिलाध्यक्ष करण देव, शेख सज्जार, राजेश नारा, सुधीर पांडे, लक्ष्मणी, आयशा हुसैन, माड़वी लक्ष्मन, पदमा जायसवाल, गीता कवासी, रमेश राठी, विनोद पेद्दी, शेख गुलाम, समीर खान, सुनील राठी, रोहित पांडे, शेख गुलाम, गुलाम मुर्तजा, सोयम भीमा, मो. हुसैन, मुकेश कश्यप,रिंकु दास, विशाल साह, हरि सेठिया, सतेंद्र गुप्ता, अरूण मिश्रा, बिल्लू सागर, बच्चा कोरी, सैमुएल टुडू, तरुण बारठ, लोकेश नाग, मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *