प्रांतीय वॉच

डी ए व्ही स्कूल में पालक मीटिंग सम्पन्न

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर से 4 किलोमीटर दूर डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में दिनांक 20 नवंबर, दिन शनिवार को (पी टी एम) पालक बालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 से अधिक पालकों ने स्कूल पहुंचकर अपने छात्र की टर्म 1 परीक्षा व प्री बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जाने व छात्रों की पढ़ाई स्तर की जानकारी लिए उनकी बारीकी से और किस तरह हम छात्र को आगे बढ़ा सके इसके लिए स्कूल में यह मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें पालकगण व अभिभावकों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया और इंचार्ज प्रिंसिपल पी.एल.जायसवाल ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु हमे तीनो कड़ी को मजबूत होना अनिवार्य हैं पालक,बालक,शिक्षक आपस में मिलकर ही हम छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की गणना कर सकतें हैं। छात्रों के प्रति मेहनत करने व आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए उनकी बेहतर शिक्षा में सुधार कैसे करें, सभी एक साथ मिलकर निर्णय लिए।संकुल समन्यवक मुकेश ठाकुर व स्कूल शिक्षक नरसिंग पटेल ,नीरज साहू , विकास शर्मा, शिक्षिका दुर्गा साहू,सीमा कश्यप, सबानाज, रितु यादव,गोमती पटेल,कोमन्जली साहू, नेहा कश्यप, शैलेश कुलदीप आदि मीटिंग में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *