(रायपुर ब्यूरो ) | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में वरिष्ठ शिक्षक बी डी मानिकपुरी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान अध्यापिका श्रीमती एफ बरुवा की अध्यक्षता में फिट इंडिया विकली प्रोग्राम एवं ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया । संगीत शिक्षिका ए उमा भारती के मार्गदर्शन में छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की |
फिट इंडिया विकली प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों द्वारा डांस के माध्यम से हम कैसे अपने आप को फिट रख सकते हैं ये प्रदर्शित किया गया । दिशा देवांगन , मन्नत हिरवानी , केशनी तथा ओझल ने मनमोहक डांस प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन स्नेहा तथा दिव्यांकिता ने किया । धन्यवाद ज्ञापन ई जे मैथ्यू ने किया । ततपश्चात प्राथमिक विभाग द्वारा ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया । इस अवसर पर बी डी मानिकपुरी , एफ बरवा तथा पी एन सोनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों को अपने दादा, दादी एवं नाना, नानी का आदर सम्मान करना चाहिए । ये हमारे परिवार के मुखिया होते हैं |
उन्होंने अपने जीवन में जो अनुभव प्राप्त किए हैं हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होंने हमारे परवरिश में किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं रहने दी। आज हम जो कुछ भी हैं ये सब अपने माँ- बाप की वजह से हैं । ऑनलाइन मोड में इस कार्यक्रम में 210 ग्रांड पेरेंट्स जुड़कर छात्रों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । नन्हें – मुन्ने बच्चों ने दादा दादी के सम्मान में डांस का सुंदर प्रदर्शन किया |
नेहा राठी ने कार्यक्रम का संचालन किया | तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में अजीत मेहर एवं बीरेंद्र साहू उपस्थित रहे | इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक संजय बिसेन , एलिजाबेथ जे मैथ्यू , रवि देवांगन , जे एल शांडिल्य , यू एन नागपुरे , पी. एन सोनी , मनोज वासनिक , एम के देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे |