रवि सेन/बागबाहरा : रक्तदान के लिये युवाओ को प्रेरित करने समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन आर्ट ऑफ़ लिविन्ग परिवार करता रहता है, कोरोना की वजह से इस बार 2 साल के बाद गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर शिविर आयोजित हुआ, जिसमे 58 रक्तवीरो ने रक्तदान किया . स्थानीय जिनकुशल जैन भवन में शुक्रवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर जो कि आर्ट ऑफ़ लिविन्ग के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ, शिविर मे नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से आये रक्तदाताओ ने भी निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया, 11 बजे से 3 बजे तक चले इस शिविर में 58 युनिट रक्त का संग्रहण हुआ, जो कि जरूरतमंद के उपचार में काम आयेगा, शिविर में कई ऐसे लोग भी पहुँचें जो कि पहली बार रक्तदान कर रहे थे तो कुछ ऐसे भी रक्तदाता थे जिन्होने अब तक 50 से 70 बार रक्तदान कर चुके हैं ,कार्यक्रम में यशवंत जिंदल, नंदकुमार ध्रुवंशी, पियुष अग्रवाल, भोज साहू, सुरेश महंती, रामकुमार साहु, सुभाष वर्मा , संजय अग्रवाल, जयकांत गंडेचा, विश्व जीत सिंह ठाकुर, नरेन्द्र पटेल, डा राजेश कर, विनोद यादव, महेन्द्र गुप्ता, सुर्या देवांगन
सुनील कोरी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, भाविक सार्वा, राहुल डहरवाल , सोहैल मेमन, मेहूल अग्रवाल, भोपाल नायक, किशोर डहरवाल, हीरासिंग नायक,कृष्णा देवांगन, कृष्णा चंद्राकर, नीलेश सोनी, गोपीनाथ खुंटिया, लक्ष्मीनारायण सोनी,शालिन देशपांडे, गजानंद बुडेक, विद्या चंद्राकर, संजू जैन शामिल रहे।
रक्तदान के लिये युवाओ को प्रेरित करने समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 58 रक्तवीरो ने रक्तदान किया
