प्रांतीय वॉच

जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण द्वारा उरला में किसान विजय दिवस मनाया

Share this
  • गमछा भेंट कर किसानों का किया गया सम्मान

प्रेमलाल पाल/धरसींवा : किसानों द्वारा तीन काले कानून के विरोध में विगत लगभग 1वर्ष से निरन्तर दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण भविष्य में होने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार को भागते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने जबरदस्ती थोपी कृषि कानून को अचानक रद्द करने का ऐलान किया है जिससे देश भर के किसानों का जो जायज मांग को मोदी द्वारा माना गया यह किसानों की जीत है,इसके लिए जब से कानून को अधिनियम के माध्यम से थोपने का काम मोदी किये है। इतिहास गवाह है किसानों के आंदोलन कभी असफल नही रहा चाहे वह आंदोलन स्वतंत्रता के पहले हो किसान आंदोलन की हमेशा जीत हुई है अनेक यातनाएं मोदी ने दिए है तब भी किसान अडिग,निडर एवम पूरी ताकत से सामना किया आंदोलन की शुरुआत से लेकर आज तक लगातार हमारे नेता राहुल गांधी लगातार संसद से सड़क तक किसानों के समर्थन में लगातार आंदोलन किये स्वम ट्रैक्टर से संसद तक मार्च कर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया कांग्रेस पार्टी लगातार समर्थन किया जिसके परिणाम स्वरूप आज मोदी को झुकना पड़ा है उक्त बातें तीन काले कानून के रद्द होने पर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण द्वारा आयोजित किसान विजय दिवस के रूप में किसानों के सम्मान के अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कही।आज कांग्रेस पार्टी किसानों की इस विजय पर किसान विजय दिवस मनाया गया आज जिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण रायपुर द्वारा उरला सेवा सहकारी समिति में किसानों का गमछा भेट कर सम्मान किसानों को किया गया कार्यक्रम में राजेंद्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस, पंकज शर्मा जिला सहकारी बैंक रायपुर उधो राम वर्मा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायपुर ,नंदलाल देवागन,मोहन वर्मा,योगेंद्र सोलंकी सहित सैकड़ो किसानों का सम्मान किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *