पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

सहकारी सप्ताह के छठवें दिवस का आयोजन सेवा सहकारी समिति मर्यादित बुंदेला में आयोजित हुआ

Share this

नवागढ़ ब्यूरो (संजय महिलांग ) | सेवा सहकारी समिति बुंदेला में 68वाँ सहकारी सप्ताह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के पूजन अर्चना से आंरभ हुआ, पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत सत्कार पुष्पगुच्छ और मालाओं से किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी संबलपुर अध्यक्ष रामबिहारी राजपूत ने उपस्थित कृषकों का स्वागत किया और कहा कि धान कटाई, धान मिसाई, जैसे कार्यो को छोड़कर हमारे सेवा सहकारी समिति बुंदेला में आयोजित अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के आयोजन में आप सभी इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे इसका मैं हृदय आभार करता हु और चाहता हु की हमारा नवीन समिति आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से खूब तरक्की करे,

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बेमेतरा जिला सहकारी संघ के प्राधिकृत अधिकारी विनय कुमार जेहोआश ने अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के छठवें दिवस के विषय युवा महिला एवं कमजोर वर्ग के लिये सहकारिता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सहकारिता मे युवा महिला और कमजोर वर्ग एकजुट होकर कार्य कर सकते हैं, सहकारिता के क्षेत्र में युवा महिला के भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास बड़े स्तर में किया जा रहा है, हम तो चाहते है कि युवा वर्ग, महिला वर्ग, और कमज़ोर वर्ग सहकारी क्षेत्र में अपना योगदान दें एक समिति का निर्माण करें या अन्य समितियां बनी हैं उसमें सदस्य बनें और कार्य करें, बेमेतरा जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा इन सभी को बीच बीच में प्रशिक्षण आयोजित कर प्रशिक्षित करेगा,

जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया,

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामबिहारी राजपूत, हरीश मिश्रा, रोशन वर्मा, प्रेमु साहू शिशुपाल वर्मा, सुरेश दुबे, बेमेतरा जिला सहकारी संघ के प्राधिकृत अधिकारी विनय कुमार जेहोआश, बेमेतरा जिला सहकारी संघ के सहायक प्रबंधक सृजन धर दीवान, हरीश कुमार साहू, तोपचन्द भास्कर, लक्ष्मण रात्रे, रामु राजपूत, जकेश्वर यादव, भागी यादव, पवन राजपूत, उपस्थिति रहें |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *