बचेली /किलंदुल ब्यूरो (बी रामू राव ) | ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध हो बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य, विकसित हो आर्थिक स्थिरता – एएम/एनएस इंडिया
आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, ग्रामीण हुए लाभान्वित
कंपनी द्वारा स्कूलों में वितरित किए गए साईकिल, खेल सामग्रियां और फर्नीचर
एक बेहतर समाज के निर्माण में अच्छी शिक्षा और स्वस्थ जीवन की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसकी अहमियत समझते हुए आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया द्वारा ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जाती है, ताकि उन्हें सभी जरुरी सुविधाएं मिलती रहें |
स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही कंपनी द्वारा ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए मछली पालन, आधुनिक कृषि प्रशिक्षण और मुर्गी पालन जैसी पहल लगातार की जाती है .
आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया द्वारा चित्रकोंडा गांव के अलग- अलग क्षेत्रों में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. जहां लगभग 500 ग्रामीणों ने इसका लाभ उठाया, जिसमें हर आयुवर्ग की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए . इस जांच शिविर के दौरान ग्रामीणों को बेहतर उपचार के साथ ही आँखों की सही देखभाल से संबंधित जानकारियां भी प्राप्त हुई. शिविर में चिकित्सकों ने कुछ ग्रामीणों को उनकी स्थिति के अनुसार चश्में एवं सर्जरी की सलाह दी. इस जांच शिविर के दौरान मिले परामर्श के अनुसार चश्में तैयार करके ग्रामीणों को वितरित भी किए जाएंगे. आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया द्वारा आयोजित इस शिविर में जांच के दौरान कोविड नियमों का भी पूरा ध्यान रखा गया |
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ कंपनी शिक्षा क्षेत्र में भी अनेक कार्य कर रही है . ग्रामीण इलाकों में स्कूल तक पहुंचना भी छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, जिसके कारण कई बार छात्र अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते . किसी भी छात्र को ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े इसके लिए एएम/एनएस इंडिया द्वारा इसका पूरा ध्यान रखा जाता है. AMNS इंडिया-ज्ञानज्योति कार्यक्रम के तहत पुलपद माध्यमिक शाला और पालनार हायर सेकेंडरी के 20 चयनित छात्र एवं छात्राओं को साईकिल का वितरण किया गया, जिससे उन्हें स्कूल आने-जाने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े और वो अपनी शिक्षा को जारी रख सकें. साथ ही ऐसे पुरुस्कारों से छात्रों का हौसला भी बढ़ता है. इस तरह की सुविधाएं उनकी आगे की पढ़ाई के लिए नए अवसर प्रदान करती है. साथ ही, आदिवासी छात्रों को स्कूलों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो, इस दिशा में कंपनी द्वारा ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फर्नीचर भी उपलब्ध करवाया गया |
शिक्षा के साथ खेलकूद भी छात्र जीवन का अहम् हिस्सा है. AM/NS इंडिया का मानना है कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है. इसलिए कंपनी द्वारा स्कूलों में लगातार खेल सामग्रियां वितरित की गई. जिसमे क्रिकेट किट, लुडों, टेबल-टेनिस और बैडमिन्टन किट शामिल थे |
ऑयस्टर मशरूम की खेती ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही सरल और किफायती है जहाँ आवश्यक कच्चा माल और सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हैं। एएम/एनएस इंडिया की सीएसआर टीम द्वारा दंतेवाडा क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए आय के अन्य साधनों को विकसित करने के उद्देश्य से खेती से संबंधित एक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया. जहां ग्रामीणों को सीप मशरूम (प्लुरोटस फ्लोरिडा) की खेती से संबंधित तकनीकी जानकारियां प्रदान कर रहे हैं और स्पॉन (बीज)की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। जिसके तहत मडकामिरस में मशरूम की खेती की एक इकाई शुरू की गई है |