
भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जामुल नगर पालिका परिषद रावण भाटा मैदान में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जामुल से मेरा 1990 से संबंध है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पुराने साथियों को याद किया और भावुक हो गए जो साथी वर्तमान में उनके साथ है वह जो गुजर गए उन्हें भी याद किए कहा कि जामुन का ऋणी हूं अर्थात जामुल नगर पालिका और जामुन क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी इसी के तहत आज 119 करो रुपए का भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्य कियासाथ ही साथ जामुल से अहिवारा तक का रोड निर्माण एक-दो दिन में चालू हो जाएगा इसकी भी घोषणा कर दी | सीसी रोड व स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का भी निर्माण जामुल में होगा शहर नगर पालिका परिषद जामुल क्षेत्र में 4 तालाबों का सुंदरीकरण वह जामुल हाई सेकेंडरी स्कूल में धूम सेट का निर्माणवाह कुछ वादों में विद्युत खंभा लगाने की घोषणा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की अपने पुराने दिन को याद करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कह दे कि पहला पेटी जामुल से खुलता था एक नंबर अभी पता नहीं |
