रायपुर वॉच

कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न स्वास्थ्य सेवाओं तथा मरीजों की सुविधाओं में बढ़ोतरी पर हुई चर्चा

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज यहां जिला अस्पताल पंडरी में जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं तथा मरीजों की सुविधाओं में वृद्धि सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई |

कलेक्टर ने इस अवसर पर डॉक्टरों से कहा कि सप्ताह में दो से तीन दिन मोतियाबिंद की सर्जरी हेतु आवश्यक पहल करें। समिति की बैठक में जीवनदीप समिति से अनुमोदन हेतु प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्याे पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कालीबाड़ी में रैम्प निर्माण, दिव्यांग व्यक्तियों हेतु प्रसाधन कक्ष, जैव अपशिष्ट प्रबंधन एवं निस्तारण हेतु कक्ष निर्माण कार्य, 500 के.वी क्षमता का सेंट्रल जनरेटर सिस्टम लगाने, ऑनलाइन यू.पी.एस सर्वाे वोल्टेज स्टेबलाइजर 15 के.वी.ए और अर्थिंग हेतु, डेंटल डिजिटल एक्स रे मय सेंसर मशीन एवं सी.सी.टी.वी डिजिटल कैमरा तथा ई.एन.टी ओटी हेतु वीडियो एंडोस्कोपी सिस्टम और उपकरण क्रय करने हेतु चर्चा की गई |

इसी तरह जिला अस्पताल पंडरी में लिफ्ट शिफ्टिंग तथा सीपेज सुधार कार्य, डेंटल डिजिटल एक्स रे मय सेंसर मशीन एवं सी.सी.टी.वी डिजिटल कैमरा, नेत्र विभाग एवं आई.ओ.टी हेतु उपकरण, अवांछित व्यक्ति के रोक हेतु बेसमेंट में आयरन चैनल गेट लगवाने, जिला चिकित्सालय रायपुर में आवश्यक मानव संसाधन की कलेक्टर दैनिक वेतन दर पर व्यवस्था करने सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी एवं मरीजों की सुविधाओं में वृद्धि पर चर्चा की गई |

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल , सिविल सर्जन डॉ प्रकाश गुप्ता, अन्य डॉक्टर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *